Home » News » बहू की हत्या कर चुपचाप शव को दफनाने ले जा रहे मां-बेटा Arrest
बहू की हत्या कर चुपचाप शव को दफनाने ले जा रहे मां-बेटा Arrest
Update: Monday, April 30, 2018 @ 10:34 AM
मुंबई। बहू की हत्या कर उसे दफनाने के लिए ले जा रहे मां-बेटे को Police ने Arrest कर लिया है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर Police शव दफन होने से ठीक पहले पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मां-बेटे को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रफीउल्लाह का परिवार मुंबई के कुर्ला में रहता है। करीब साल भर पहले रफीउल्लाह ने 17 साल की नूरजहां से शादी की थी। लेकिन, शादी के कुछ माह बाद ही रफीउल्लाह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने के कारण उसके साथ मारपीट करने लगा। पड़ोसियों के अनुसार शनिवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हो गया। गुस्से में रफीउल्लाह ने नूरजहां के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, हत्या करने में रफीउल्लाह की मां ने भी उसका साथ दिया और शव को ठिकाने लगाने में भी मदद की।
हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश
इसके बाद रफीउल्लाह ने इस हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की। रफीउल्लाह ने उसी दुपट्टे का फंदा बनाकर नूरजहां का शव कमरे की छत से लटका दिया और पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। देर शाम तक मां-बेटे ने अंतिम संस्कार से जुड़ी रस्में पूरी कीं और नूरजहां का शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान की ओर चल दिए। लेकिन, पड़ोसियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। कब्रिस्तान पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नूरजहां का शव अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सियॉन हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें नूरजहां की गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रफीउल्लाह और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।