-
Advertisement
चुनाव लड़ने के लिए चाहिए बीवी, शहर में लगाया बड़ा बैनर
चुनावों (Elections ) में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दल बदलते देखा और सुना होगा। इलेक्शन जीते और हारते भी देखा होगा, लेकिन अब जो हम आपको किस्सा बताने जा रहे हैं, उसे पढ़कर आपको जरूर हंसी आ जाएगी। एक व्यक्ति को इलेक्शन में खड़े करने के लिए एक श्रीमति की जरूरत है। इसके लिए इस शख्य ने शहर में एक बैनर भी लगया है। यह किस्सा महाराष्ट्र ( Maharashtra) के औरंगाबाद का है। यहां आजकल महापालिका चुनावों ने जोर पकड़ा हुआ है और हर उम्मीदवार अपनी जीत के लिए समीकरण तैयार कर रहा है। वहीं, इस शख्स का बैनर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: राठौर बोले: केंद्र के बजट में हिमाचल को आज तक नहीं मिली कोई सौगात
खुद लड़ना था चुनाव, इस वजह से किया किनारा
इस बैनर को लगाने वाले व्यक्ति की इच्छा खुद चुनाव लड़ने की थी, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के वक्त इनकी तीसरी संतान होने की वजह से ये अभी थोड़े बिजी चल रहे हैं, इसलिए चुनाव लड़ने के लिए इन्हें एक बीवी (Wife) की तलाश है। इसका विज्ञापन देते हुए उन्होंने शहर भर में बैनर लगाया है। बैनर में यह संदेश साफ लिखा है कि चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बीवी चाहिए। इस व्यक्ति का नाम रमेश विनायकराव पाटील है। इस पोस्टर (Poster) की पूरे महाराष्ट्र में चर्चा हो रही है।
शहर भर में लगाया बीवी चाहिए का बैनर
इस आदमी के चुनाव ना लड़ने की वजह भी कमाल की है, लेकिन अपनी उम्मीदवारी ना छोड़ने का तरीका भी कमाल का है। खुद चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन उम्मीदवारी भी नहीं छोड़नी है। इसलिए अपने बदले चुनाव लड़वाने के लिए इन्हें एक बीवी चाहिए, इसलिए इसने इससे जुड़े बैनर शहर भर में लगवा दिए हैं। इस बैनर में विस्तार से लिखा है कि इन्हें कैसी बीवी चाहिए। बैनर में लिखा है कि 25 से 40 साल की उम्र की पत्नी की जरूरत है। लिखा है कि अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा हो, किसी भी जाति की हो, लेकिन इच्छुक महिला के दो से ज्यादा बच्चे ना हों।
महिलाओं ने विरोध में फाड़े पोस्टर और बैनर्स
खबर लिखे जाने तक औरंगाबाद (Aurangabad) में कुछ महिला संगठनों द्वारा इसका विरोध शुरू हो गया है। इन संगठनों से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने संबंधित पोस्टरों और बैनरों को फाड़ना शुरू कर दिया है। विरोध में उतरी महिलाएं इसे महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ बता रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page