-
Advertisement

26 साल से जंगल में अकेले रह रहे शख्स की मौत, झोपड़ी के बाहर मिला शव
मैन ऑफ द होल (Man of the Hole) के नाम से मशहूर और अमेजॉन (Amazon) में अपनी जनजाति के आखिरी सदस्य का ब्राजील में निधन हो गया है। बहुत सारे लोग ब्राजील के अमेजॉन जनजातियों की एक पूरी पंक्ति के खत्म होने पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-यहां गड्ढे में उतरने के कुछ देर बाद ही बूढ़ा हो गया युवक, नहीं पता चल पाया रहस्य
बता दें कि स्वदेशी व्यक्ति को एंडियो डू बुराको या मैन ऑफ द होल के रूप में जाना जाता था। इनका असल नाम किसी को नहीं पता था। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था। मैन ऑफ द होल पिछले 26 साल से जंगल में अकेले रह रहे थे। वहीं, अगर कोई भी उनसे कॉन्टैक्ट बनाने की कोशिश करता तो उस पर तीर से हमला होता था। बताया जा रहा है कि मैन ऑफ द होल अपनी जनजाति के अंतिम शख्स थे।
बताया जा रहा है कि मैन ऑफ द होल जमीन में गहरे गड्ढे खोदते थे। इनमें से कुछ में वे खुद छिपकर रहते थे। 23 अगस्त को उनकी झोपड़ी के बाहर झूले पर उनका शव मिला। उनकी मृत्यु के साथ एक और जनजाति विलुप्त हो गई। जानकारी के अनुसार, ब्राजील के मूल निवासी समुदाय से संबंध रखने वाले इस शख्स के परिवार के बाकी के 6 सदस्यों की वर्ष 1995 में मौत हो गई थी। ये समूह रोन्डोनिया राज्य में तनारू स्वदेशी क्षेत्र में रहता था, जो बोलीविया की सीमा में है। कहा जाता है कि उनकी जनजाति के ज्यादातर लोगों को 1970 के दशक की शुरुआत में किसानों ने जमीन को विस्तार करने के चक्कर में मार दिया था।