- Advertisement -
प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए क्या-क्या नहीं करते। आजकल तो नए से नए अंदाज में प्रपोज (Propose) करने का चलन है। लोग कुछ न कुछ हटके करना चाहते हैं। यूके में भी एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ऐसे अंदाज में प्रपोज किया कि उसके होश उड़ गए। दरअसल, युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक टैटू शॉप पर गया। उसे बाहर बैठाकर वह टैटू गुदवाने अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद वह जब आया तो उसे देखकर गर्लफ्रेंड (girlfriend) के होश उड़ गए।
युवक ने अपनी छाती पर टैटू गुदवाया जिस पर लिखा था Will You Marry Me और साथ में लिखा था YES or NO. गर्लफ्रेंड ने YES पर टिक किया उसके बाद आर्टिस्ट ने टैटू पूरा किया। इस दौरान वहां मौजूद हर शख्स इस यूनीक तरीके से हैरान हुआ। युवक का कहना है कि पहले वह इस चीज को लेकर काफी नर्वस था लेकिन जब उसकी गर्लफ्रेंड ने हां कह दिया तो वह काफी खुश हो गया। उसके लिए ये पल यादगार था।
- Advertisement -