- Advertisement -
देहरादून। एक युवक ने शादीशुदा महिला के अश्लील फोटो (Obscene photos) उसके पति को भेज दिए तो गुस्साए पति ने महिला को घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने अश्लील फोटो भेजने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। वहीं, महिला का घर बर्बाद करने से खफा भीड़ ने आरोपी के घर और दुकान में आग लगा दी। घटना के समय घर में सो रहे परिवार के दो सदस्यों ने भागकर जान बचाई। मामला देहरादून के धारचूला का है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर धारचूला में धारा 144 लागू कर दी है।
दरअसल, युवक ने शादी (marriage) से पहले महिला के अश्लील फोटो लिए थे, जिसके बल पर वह उसे डराकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला की शादी विदेश में नौकरी (job) करने वाले एक युवक से हो गई। कुछ दिन पूर्व महिला का पति विदेश से लौटा तो युवक ने उसको महिला के अश्लील फोटो भेज दिए। इस पर गुस्साए पति ने महिला को घर से बाहर कर दिया। महिला ने देहरादून में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामले में महिलाओं सहित विभिन्न संगठनों ने आरोपी युवक (Accused man) को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया। आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ और सामान को आग के हवाले करने के बाद भी भीड़ का आक्रोश कम नहीं हुआ। महिलाओं और युवाओं सहित विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी भी धारचूला पहुंच गए और लोगों को किसी तरह शांत करवाया।
- Advertisement -