- Advertisement -
ताइपे। स्वयं को उच्च तिब्बती लामा (High Ranking Tibetan lama) बताकर दो महिलाओं को हवस (Rape) का शिकार बनाने वाले शख्स को ताइवान (Taiwan) की कोर्ट ने पांच साल (Five years prison) की कैद की सजा (Sentenced by a court) सुनाई है। 47 वर्षीय यांग हाओ (Yang Hao) नाम का ये शख्स उच्च कोटि का तिब्बती लामा होने का नाटक करके महिलाओं के करीब गया और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया।
महिलाओं की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2004 में अलग-अलग मौकों पर उन्हें अपने होटल के कमरे में ले जाकर उनके साथ ये घिनौना काम किया गया। इससे पहले कि ताइवान की पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाती, वह मई 2005 में चीन भाग गया। हालांकि, वर्ष 2016 में पुलिस उसे वहां से गिरफ्तार कर ताइवान ले आई। जहां कोर्ट में उसने स्वीकार किया है कि उसने अपराध किया है, लेकिन बचपन से एक कथित मनोवैज्ञानिक स्थिति के कारण कम सजा के लिए कोर्ट से आग्रह भी किया था।
- Advertisement -