- Advertisement -
सोलन। कुत्ते ने घर के पिछवाड़े में एक बकरी को क्या मारा कि गुस्साए बकरी के मालिक ने कुत्ते पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला सुबाथु क्षेत्र के गांव ख़ैर का है। शिकायतकर्ता कान्ता कश्यप निवासी गांव खैर ने कहा है कि उसका कुत्ता शाम को दौड़ता हुआ सड़क की तरफ से घर में आया तथा एक दम आंगन में गिर गया। इसने देखा कि उसके शरीर से खून निकल रहा था। इससे कुछ देर पहले इसने घर के पीछे तरफ से गोली चलने की आवाज भी सुनी। परिवार के सदस्यों ने देखा कि झाडियों के बीच से बंदूक लेकर जगत राम निकलकर सडक की ओर आ रहा था। पूछने पर जगत राम ने कहा कुत्ते ने उसकी बकरी को मारा है, इसलिए उसने कुत्ते पर गोली चला दी। एसपी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -