- Advertisement -
नई दिल्ली। बेंगलुरु (Bengaluru) के मवल्ली इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स ने अपने दोस्त को केवल इस बात के लिए चाकू मार दिया (Stabbed) क्योंकि उसने उसके मुंह से बदबू (Stink of mouth) आने के चलते उसे गले नहीं लगाया (Hugged) था। पुलिस ने बताया है कि शोएब नामक शख्स ने दोस्त नबी को मुंह से बदबू आने के चलते गले नहीं लगाया जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और नबी ने शोएब को चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बीच-बचाव करने आए शोएब के भाई को भी चाकू मार दिया था। दोनों भाइयों का अस्पताल में इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस ने इंडियन पीनल कोड की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत नबी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। नबी एक ऑटोमोबाइल की दुकान पर काम करता है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि शोएब और उसके भाई शाहिद का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं। बताया गया कि जब नबी ने शोएब को गले लगाने की कोशिश की तो शोएब ने नबी को पीछे धकेल दिया और उसमें से आ रही बदबू पर टिप्पणी की। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और अंजाम चाकूबाजी तक आ पहुंचा।
- Advertisement -