- Advertisement -
शिमला। हाईकोर्ट अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। कोर्ट के आदेशों के बाद शिमला में नगर निगम कर्मचारियों ने अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू की है। इस दौरान पुलिस भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथ में मौजूद रहती है। अगर नगर निगम के कर्मियों को धमकाने वालों के सामने पुलिस ही तमाशबीन बने तो क्या कहें। ऐसा एक मामला शिमला में पेश आया है।
यहां पर कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए निगम के कर्मियों ने जब एक अतिक्रमणकारी का सामान जब्त कर गाड़ी में डाला तो वह भड़क गया और नगर निगम कर्मियों से उलझ पड़ा। पहले तो उसने कर्मियों से बहस की फिर गाड़ी में चढ़कर अपना सारा जब्त किया गया सामान भी निकाल लिया।
इतना ही नहीं वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि उक्त व्यक्ति गाड़ी में खड़े व्यक्ति के साथ भी धक्का-मुक्की कर रहा है और पुलिस नीचे चुपचाप खड़ी है। अब बड़ा सवाल यह है कि अगर सभी अतिक्रमणकारी इसी तरह से आपना सामान जबरदस्ती निकालते रहे तो कोर्ट के आदेशों का पालन कैसे होगा। राजधानी के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां से इमरजेंसी सेवाएं, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों तक का गुजरना कठिन है।
- Advertisement -