-
Advertisement
उधार के पैसे मांगे तो पति ने कनपटी पर तान दी बंदूक, फिर यह हुआ
ऊना। घर आई रिश्तेदार से उधार के पैसे मांगना यहां के एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। जवाब में रिश्तेदार के पति ने व्यक्ति की कनपटी पर बंदूक (Pistol) तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने धुसाड़ा निवासी अश्विनी कुमार पुत्र मनोहर लाल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। आरोपी सोनिया का पति है और सोनिया अश्विनी की रिश्तेदार हैं, जिसे पैसे उधार दिए गए थे।
आरोपी विजय कुमार हरियाणा (Haryana) का रहने वाला बताया जाता है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति के साथ हरियाणा के कुछ और लोग भी आए हुए थे। पुलिस को दी शिकायत में अश्विनी ने बताया कि उनकी रिश्तेदार सोनिया करीब एक सप्ताह पहले उनके घर आई थी। अश्विनी के भाई रवि कुमार ने उसे कुछ पैसे उधार दिए थे। पैसों को लेकर सोनिया और रवि कुमार के बीच कुछ कहा-सुनी हो गई।
शराब पीने के बाद तान दी पिस्तौल
रविवार देर शाम सोनिया का पति विजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 वाल्मीकि मोहल्ला गांव कलायत जिला कैथल हरियाणा अपने साथियों, मलकीत सिंह, रिंकू, कुलदीप, विजयपाल के साथ अपनी पत्नी सोनिया को लेने धुसाड़ा पहुंचा। पहले इन सभी ने साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद विजय कुमार ने रवि पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकियां देने लगे। रवि ने फौरन थाना अंब (PS Amb) में पुलिस को सूचित किया। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में हरियाणा निवासी सभी 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े:खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या