-
Advertisement
#Viral_Video : मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा तो शख्स बोला – कोई छींकता है तो रोक लेते हैं सांस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। सरकार भी लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने की लगातार नसीहत दे रही है ताकि वायरस से बचा जा सके। यहां तक कि पुलिस ऐसे लोगों के चालान भी काट रही है। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोग मास्क (Mask) का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों को जब पूछा जाए कि मास्क क्यों नहीं लगाया तो हजार बहाने इनके पास रहते हैं और जो काफी अजीब भी होते हैं। ताजा मामला बिहार का है जहां एक शख्स से जब मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा गया तो उसने ऐसा अजीब सा तर्क दिया जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट पडे़गी।
बिहार में मास्क न पहनने के 1001 तर्क हैं। ये वाला बिल्कुल नया है।
“मास्क लगाते हैं पर जब छूट जाता है तो सांस साँस रोक लेते हैं एक डेढ़ मिनट। कोई आसपास छींकता है तो डेढ़ मिनट तक साँस रोक लेते हैं। जैसे ही कोई छींका तो ऑटोमैटिक साँस बंद। दूर जाकर साँस लेते हैं।”
🙈 #mask 😷 pic.twitter.com/yXCRswOGu3
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 24, 2020
शख्स का वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इस शख्स से मास्क ना पहनने के बारे में सवाल किया गया तो उसने बताया कि “हम मास्क लगाते हैं लेकिन जब मास्क छूट जाता है तो सांस रोक लेते हैं एक डेढ़ मिनट। कोई आसपास छींकता है तो डेढ़ मिनट तक सांस रोक लेते हैं। जैसे ही कोई छींका तो ऑटोमैटिक सांस बंद फिर दूर जाकर सांस लेते हैं।” इस शख्स का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिस पर काफी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस जवाब को सुनकर काफी लोग हंस रहे हैं और इस तरह के लोगों का मजाक बना रहे हैं जो कोरोना को लेकर सीरियस नहीं हैं। वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
इनसे अच्छे तो हमारे बस्तर के आदिवासी भाई बहन हैं pic.twitter.com/PcsG0gS591
— अवधेश कुमार झा (@AwdheshJha14) October 24, 2020