- Advertisement -
नई दिल्ली। सांप (Snake) का नाम सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और उन्हें दूर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन ताजा मामले में एक शख्स ने बिना अपनी जान की परवाह किए एक सांप की जान बचाई। इस शख्स ने सांप को बचाने के लिए अपने मुंह से उसके मुंह में पानी डाला और उसकी जान बचाई। दरअसल, इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर शेर सिंह ने देखा कि कुछ लोग सांप को मारने की कोशिश कर रहे थे और किसी ने उसके ऊपर कीटनाशक (Insecticide) छिड़क दिया था। इससे वह बेहोश (unconscious) हो गया। उन्होंने बताया कि वह सांप को देखते ही पहचान वह रैट स्नेक यानि चूहे खाने वाला सांप था। वह जहरीला नहीं होता।
शेर सिंह के मुताबिक़, सांप की जान बचाने के लिए उसके पेट से कीटनाशक को बाहर निकालना जरूरी थी। तो उन्होंने इसके लिए शेर सिंह ने एक स्ट्रॉ (Staw) के जरिए उसके पेट में पानी पहुंचाया जिससे दवाई का असर कम हो जाए। हालांकि यह काम मुश्किलों भरा था इसलिए इसके पहलके एक्सपर्ट्स (Experts) की राय लेना भी जरूरी था इसलिए शेर सिंह ने एक्सपर्ट्स की सलाह के अनुसार, एक स्ट्रॉ के जरिए सांप के पेट में पानी पहुंचाया। ऐसा करने से सांप ने उलटी की और जहरीला पदार्थ बाहर निकल गया। थोड़ी देर में वह ठीक हो गया। इसके बाद उन्होंने सांप को ठंडे पानी में रखा ताकि वो पूरी तरह से ठीक हो सके।
- Advertisement -