- Advertisement -
नई दिल्ली। करीब 29 वर्ष पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) की हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) करने के मामले में मुख्य आरोपी रहे शख्स लालू आलम को कोर्ट ने गुरुवार को रिहा (Released) कर दिया। सरकार के वकील ने कोर्ट से कहा, ‘चार्जशीट में नामजद लोगों में से कई मर चुके हैं और कई फरार हैं। केस में अब कुछ नहीं बचा।’ आरोपी शख्स 29 साल पहले बंगाल में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष था। सरकारी वकील राधाकांत मुखर्जी ने कहा सरकार ने फैसला किया कि इस मामले को आगे बढ़ाने से पैसे और समय की बर्बादी के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होगा।
वहीं इतने सालों बाद रिहा होने वाले शख्स ने कहा कि मैं राहत महसूस कर रहा हूं। मेरे पास अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे वास्तव में डर था कि वह सीएम बन गई हैं तो अब मेरे खिलाफ कड़ा एक्शन हो सकता है। 16 अगस्त, 1990 को ममता बनर्जी पर हमला, जो राज्य में घरेलू चर्चा का विषय बन गया, अपने कालीघाट आवास के पास हाजरा चौराहे पर हुई। प्रधान आरोपी आलम ने ममता बनर्जी को सिर पर डंडे से मारा। प्रभाव ने उसकी खोपड़ी को फोड़ सिया था। घटना के वक्त ममता की उम्र 35 साल थी। वहीं इस घटना के बाद कुछ दिनों के लिए उन्हें अपने इलाज करना पड़ा था।
- Advertisement -