- Advertisement -
बिलासपुर। घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत के गांव पलसोटी में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। व्यक्ति की पहचान 43 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सूरत राम के रूप में हुई है। पवन उद्योग विभाग (Industry department) में प्रबंधक पद पर तैनात था। पंचायत प्रधान कोठी सुनीता देवी ने बताया कि पवन कुमार की मां ने बेटे का शव (Dead body) पेड़ से लटका हुआ देखा तो वह बेसुध हो गई। ग्रामीणों ने प्रधान को मामले की सूचना दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
पवन कुमार लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के केलंग स्थित उद्योग विभाग के कार्यालय में जीएम के पद पर तैनात था। इन दिनों पवन छुट्टियों में घर आया हुआ था। बताया जा रहा है पवन कुमार की पत्नी कुल्लू में टीजीटी है व एक बेटा है जो स्कूल में पढ़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पवन कुमार के भाई ने भी कुछ वर्ष पहले जहर निगल कर जान दे दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -