- Advertisement -
कुल्लू। मनाली कांग्रेस ( Manali Congress)ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा। मनाली कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा। इस मौके पर अध्यक्ष हरीचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने डीजल, पेट्रोल के साथ साथ रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है, जिसे वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कीटनाशक दवाइयों ( Pesticides) पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने व खाद के दामों में भारी वृद्वि के फैसले को वापस नहीं लिया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसके अलावा इस प्रदर्शन के माध्यम से एनएचएआई द्वारा डोहलूनाला में लगे टोल प्लाजा का भी उन्होंने विरोध किया है। उन्होंने इस टॉल प्लाजा को हटाने की भी मांग उठाई है और साथ में कुल्लू मनाली सड़क पर ब्लैक स्पॉट को तुरंत दुरूस्त करने की भी मांग की है।
हरीचंद शर्मा ने कहा कि मनाली की वामतट माग्र सहित सभी लिंक सड़कों का हालत बहुत ही दयनीय है लेकिन इन्हें सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहेहैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी मांग की है कि मनाली क्षेत्र के गांवोंको नगर नियोजन विभाग से बाहर किया जाए और मनाली में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकरनारेबाजी भी की। सभी समस्याओं को लेकर मनाली विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी एसडीएम मनाली के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है।
- Advertisement -