-
Advertisement
Manali-रोहतांग सड़क राहनीनाला तक बहाल, कल से चलेंगी छोटी गाड़ियां
कुल्लू। लाहुल-स्पीति जिले के निवासियों को कृषि संबंधी कार्यां हेतु लाहुल घाटी तक पहुंचाने के लिए शनिवार से विशेष गाड़ियां आरंभ कर दी जाएंगी। आज अधिकारियों सहित मनाली-रोहतांग सड़क का निरीक्षण करने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandey) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन ने मनाली (Manali) -रोहतांग सड़क को राहनीनाला तक बहाल कर दिया है। इसलिए लाहुलवासियों के लिए कुल्लू से सुबह 6 बजे छोटी गाड़ियां चलाई जाएंगी। फिलहाल, ये गाड़ियां राहनीनाला तक ही जाएंगी। इससे आगे लोगों को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। डॉ.मार्कंडेय ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोग ही बारी-बारी इन गाड़ियों में भेजे जाएंगे। यात्रियों की सूची हेलीकाप्टर लाइजनिंग अधिकारी तैयार करेंगे।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल के छात्रों की घर वापसीः परवाणू से कोटा के लिए रवाना हुई HRTC की 9 बसें
कृषि मंत्री ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों के अनुसार पाटन घाटी में कृषि कार्य पहले शुरू हो जाते हैं। इसलिए पहले दिन तांदी से तिंदी तक के लोग भेजे जाएंगे। इनके बाद अगले चरण में तिनन घाटी और उससे अगले चरण में अन्य घाटियों के लोग भेजे जाएंगे। सभी यात्रियों को अपना कोई पहचान पत्र, मतदाता कार्ड या आधार कार्ड साथ लाना होगा और उनके लिए मास्क अनिवार्य होगा। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का विशेष ध्यान रखना होगा। प्रत्येक व्यक्ति का पहले गुलाबा बैरियर पर मेडिकल चैकअप होगा और लाहुल घाटी में प्रवेश के बाद कोकसर में भी चैकअप किया जाएगा। डॉ. मार्कंडेय ने लाहुलवासियों से अपील की है कि वे अपने साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति या मजदूर को साथ ना ले जाएं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ एनएसए (NCA) के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है।