-
Advertisement

मंडेरवा पुल का काम अधूरा- लोगों के साथ धरना देने PWD office पहुंचे डॉ बिंदल
Manderwa bridge: नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत विक्रमबाग पंचायत के गांव मंडेरवा में बीजेपी सरकार (BJP Government) द्वारा स्वीकृत करीब 18 करोड़ से निर्मित हो रहे पुल का 10 फीसदी निर्माण कार्य अभी तक पूरा ना होने से क्षेत्र के लोगों में बेहद रोष है। जिसके चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (BJP State President Dr. Rajiv Bindal) के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ( PWD office) के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर डॉ बिंदल ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार (BJP Government) के कार्यकाल में कड़ी मेहनत करके मारकंडा नदी पर इस गांव को जोड़ने के लिए पुल स्वीकृत करवाया था, जिसका वर्ष 2022 तक लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया था। यह काफी खेदजनक है कि कांग्रेस की सरकार बनने के ढाई वर्ष के बावजूद आज तक 10 फीसदी बचा कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
बिंदल ने कहा की हमारी मांग है कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department)आगामी बरसात से पहले इस पुल का 10 फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि ग्रामीणों को इस पुल से लाभ मिल सके। अगर यह कार्य पूरा नहीं हुआ तो बीजेपी आने वाले समय में और उग्र आंदोलन करेगी।
बिंदल का कहना है कि कांग्रेस सरकार विकास विरोधी एवं जनता को परेशान करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार केवल नाम की है क्योंकि सरकार जब से सत्ता में आई है तब से हिमाचल, सिरमौर, नाहन का विकास कार्य ठप हो गया है।
राहुल