- Advertisement -
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को मंडी जिला मुख्यालय पर हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। मंडी जिला पुलिस की तरफ से आयोजित हॉफ मैराथन को उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने ऐतिहासिक सेरी मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त मंडी संदीप कदम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हॉफ मैराथन में भाग लिया। पुरूष वर्ग के लिए 21 किलोमीटर, महिला वर्ग के लिए 15 किलोमीटर, जबकि वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए 3 किलोमीटर के रन फॉर फन का आयोजन किया गया था।
पुरूष वर्ग में पहले तीनों स्थानों पर मंडी जिला के धावकों ने कब्जा जमाया। पहला स्थान सावन सिंह, दूसरा स्थान अनिस और तीसरा स्थान रमेश ने हासिल किया। महिला वर्ग में ऊना की गारगी शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि धर्मशाला की कनेजो दूसरे तथा धर्मशाला की ही मनीषा तीसरे स्थान पर रही। डीसी मंडी संदीप कदम ने सभी विजेता धावकों को नकद राशि देकर सम्मानित किया। हालांकि यह मैराथन रविवार को होनी थी, लेकिन सीएम के मंडी जिला के दौरे के चलते इसे शनिवार को आयोजन किया गया। मैराथन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और प्रदेश भर से आए धावकों ने इसमें भाग लिया। उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने आए हुए सभी धावकों का आभार जताया और विजेता धावकों को बधाई दी।
- Advertisement -