- Advertisement -
मंडी। कार चालक हाईवे पर कार (Car) को मोड़ रहा था। इतने में तेज रफ्तार बाइक (Bike) सवार आया और कार के साथ टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर फिर से खड़ा हो गया। यह सारा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। घटना मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले चक्कर गांव की बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया है और हर कोई इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर रहा है।
मंडी में हुए एक्सिडेंट का वीडियो वायरल pic.twitter.com/R2I3iKORsE
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) June 10, 2020
अभी तक इस संदर्भ में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही पुलिस में कोई मामला दर्ज हुआ है, लेकिन वीडियो को देखने से प्रतीत हो रहा है कि गलती कार चालक की थी। कार चालक ने चंडीगढ़ मनाली जैसे व्यस्ततम हाईवे पर बीच सड़क पर कार को मोड़ने का प्रयास किया। ऐसे में कार चालक ने दाएं-बाएं सही ढंग से नहीं देखा और जब कार हाईवे के बीच में पहुंच चुकी थी तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा बाइक सवार उससे टकरा गया। गनीमत यह रही कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई। एसएचओ बल्ह राजेश कुमार ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है यदि शिकायत आती है तो उसपर नियमानुसा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -