- Advertisement -
मंडी। ऐतिहासिक पड्डल मैदान में चल रही हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब मेजबान टीम मंडी ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में मंडी की टीम ने एक-तरफा 4-0 से सुंदरनगर की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की। समापन समारोह में मुख्यातिथि शारीरिक शिक्षा व युवा सेवाएं डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र कुमार शर्मा व विशेष अतिथि सेवानिवृत्त हॉकी कोच अशोक कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन सेमीफाइनल मैच मंडी व पावंटा साहिब की टीम के बीच खेला गया। इसमें मंडी की टीम ने एकतरफा 4-0 से पांवटा साहिब की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में सुंदरनगर ने पीजी सेंटर की टीम को एक-तरफा 2-0 से हराया और फानइल में प्रवेश किया। इस तरह चैंपियनशिप का फाइनल मैच मंडी व सुंदरनगर की टीम के बीच खेला गया। मंडी की टीम विजेता व सुंदरनगर उपविजेता रही। जबकि कांस्य पदक के लिए पांवटा साहिब ने पीजी सेंटर को 3-1 से हराया और पदक अपने नाम किया। वहीं, इस दौरान युनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम का चयन भी किया गया जो अब नॉर्थ जोन पर जाकर प्रदेश विवि का प्रतिनिधित्व करेगी। डॉ. सुरेंद्र कुमार शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से अच्छे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है और उनकी प्रतिभा सामने आती है।
बता दें कि दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप में प्रदेशभर की नौ टीमों ने भाग लिया। इसमें 160 महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।
- Advertisement -