- Advertisement -
मंडी। जिला को पूरे देश में क्लीनेस्ट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (सबसे स्वच्छ पाठशाला जिला) के इंडिया टूडे सफाई गिरी पुरस्कार-2018 से पुरस्कृत किया गया है। डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार देर सायं मुंबई में हुए एक समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार जिला की सभी राजकीय पाठशालाओं में शौचालयों की उपलब्धता, राजकीय पाठशालाओं में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों के प्रावधान तथा सभी पाठशालाओं में हैंडवाशिंग (हाथ धोने) कवरेज के लिए प्रदान किया गया है।
जून, 2008 में हुए एक बेसालईन सर्वेक्षण के अनुसार मंडी जिला के कुल 2099 राजकीय विद्यालयों में से 720 स्कूलों (34 प्रतिशत) में छात्राओं के लिए अलग शौचालय की सुविधा थी, जबकि 537 पाठशालाओं (25.6 प्रतिशत) में मिश्रित शौचालय और 903 पाठशालाओं (43 प्रतिशत) में शौचालय की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
संपूर्ण स्वच्छता अभियान और निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत जिला की 2604 राजकीय पाठशालाओं में कुल 4282 शौचालयों में से 1382 छात्र तथा 2900 शौचालय छात्राओं के लिए स्वीकृत किए गए। इसके लिए सरकार की ओर से लगभग 11 करोड़ 20 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई।
इनमें से अधिकांश शौचालय अब निर्मित हो चुके हैं और आज कुछेक पाठशालाओं में अतिरिक्त शौचालयों के लिए भी स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने में सभी राजकीय पाठशालाओं के स्टाफ, छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय समुदाय का निरंतर बहुमूल्य सहयोग प्राप्त होता रहा है जिस कारण ही आज मंडी जिला यह उपलब्धि प्राप्त करने में सफल हुआ है।
- Advertisement -