- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश राज्य पीडब्ल्यूडी एवं आईपीएच वर्क इंस्पेक्टर संघ जिला मंडी के चुनाव प्रदेशाध्यक्ष रमेश भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण प्रदेश महामंत्री सुनील ठाकुर की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर चालक एवं परिचालक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा विशेष तौर से मौजूद रहे। प्रदीप शर्मा को संघ का लगातार पांचवीं पर मंडी जिला का प्रधान चुना गया।
जबकि लाल चंद को वरिष्ठ उपप्रधान, नरेश शर्मा को महासचिव और गुरुदेव चौधरी को वित्त सचिव चुना गया है। मंडी जोन की शेष कार्यकारिणी के गठन करने का जि मा नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप शर्मा को सौंपा गया। इस अवसर पर कार्य निरीक्षक की विभिन्न मांगों पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रदेशाध्यक्ष रमेश भारद्वाज का कहना है कि कार्य निरीक्षकों को जूनियर इंजीनियर के पदों पर पदोन्नत किया जाए। कार्य निरीक्षकों की 20:30:50 की रेशो में वेतनवृद्धि की जाए। उस समय की पदोन्नति की इनक्रीमेंट भी दी जाए। आईपीएच विभाग में जो कार्य निरीक्षकों का पदोन्नति कोटा नहीं बढ़ाया गया है, उसे पीडब्ल्यूडी की तर्ज पर बढ़ाने की मांग भी की है। संघ ने प्रदेश सरकार से दो फीसदी डीए नहीं बल्कि सात फीसदी डीए दिए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो कर्मचारी दो फीसदी डीए भी नहीं लेंगे और आने वाले विस चुनावों में इस बात का कांग्रेस सरकार को विपरित असर देखने को मिलेगा।
- Advertisement -