- Advertisement -
मंडी। छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी की इंदिरा मार्केट (Indira Market) की छत पर सजी खादी प्रदर्शनी में बिक रहे बाहरी उत्पादों के विरोध में मंडी बाजार के व्यापारी उतर गए हैं। विरोधस्वरूप व्यापारी शनिवार यानि कल मंडी बाजार को आधे दिन के लिए बंद रखेंगे। शुक्रवार सुबह एडीएम मंडी श्रवण मांटा (ADM Mandi Shravan Manta) के साथ इसी मसले को लेकर व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया। जिस पर मंडी व्यापार मंडल ने खादी प्रदर्शनी के विरोध में आधे दिन मंडी बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि व्यापार मंडल किसी भी तरीके से सरकार के विरोध में नहीं है, लेकिन इंदिरा मार्केट (Indira Market) के छत पर सजी खादी प्रदर्शनी के नाम पर मशीन से बने सामान को बेचा जा रहा है।
ऐसे में व्यापारियों को सीधे तौर पर नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों को शहर के बीचोंबीच लगाने के बजाए बाहर लगाना चाहिए, ताकि व्यापारियों को घाटा न हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय पर मंडी में शिवरात्रि मेला व सरस मेला भी होने वाला है। ऐसे में व्यापारी वर्ग घाटा ही सहता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में हैंड मेड के बजाए मशीनी सामान को तवज्जो दी गई है। प्रदर्शनी में यदि केवल हैंड मेड (Hand made) सामान ही बेचा जाता है, तो व्यापारी इसका विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी बाजार बंद रखने के साथ शनिवार सुबह व्यापारी रोष रैली भी निकालेंगे और खादी प्रदर्शनी में बाहरी उत्पादों को बेचने का विरोध जताएंगे। यदि व्यापारियों के सांकेतिक प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो व्यापारी आगामी रणनीति बनाएंगे।
बता दें कि खादी और ग्रामोद्योग के सौजन्य से हिमाचल खादी और ग्रामोद्योग फैडरेशन द्वारा 9 से 22 जनवरी तक इंदिरा मार्केट (Indira Market) मंडी में राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (खादी बाजार) का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में 75 दुकानें लगाई गई हैं, जिसका विरोध करते हुए बीते रोज इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने दो घंटे के लिए दुकानें बंद रखी थी। अब विरोध की चिंगारी भड़क गई है और विरोधस्वरूप शनिवार को आधे दिन के लिए मंडी बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया है।
- Advertisement -