-
Advertisement
अनिल शर्मा ने इन्हें कहा “ड्रामची”
पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनिल शर्मा ने प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को “ड्रामची”बताया है। पंडोह में आयोजित महिला सम्मान समारोह के दौरान अनिल शर्मा ने महेंद्र सिंह ठाकुर के प्रति जमकर अपना गुब्बार निकाला। बता दें कि यह समारोह ग्राम पंचायत पंडोह और अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें सदर विधायक अनिल शर्मा को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था। अपने संबोधन में अनिल शर्मा ने स्थानीय विकास की चर्चा करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर को ड्रामची कह गए।