- Advertisement -
नई दिल्ली। राज्य कृषि मंडी परिषद में स्टेनो, इंस्पेक्टर, अकाउंट क्लर्क और अन्य 284 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2018 तय की गई है।
• स्टेनोग्राफर: 10 पद
• अकाउंट क्लर्क: 48 पद
• इंस्पेक्टर (अमीन / ऑक्शनर): 181 पद
• जूनियर असिस्टेंट (सामान्य चयन): 18 पद
• जूनियर असिस्टेंट (विशेष चयन): 17 पद
• मार्किट सुपरवाइजर ग्रेड II: 10 पद
• स्टेनोग्राफर: हिंदी स्टेनोग्राफी 80 डब्ल्यूपीएम स्पीड और हिंदी टाइपिंग 30 डब्ल्यूपीएम के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक।
• अकाउंट क्लर्क: मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स (बीकॉम) में स्नातक।
• इंस्पेक्टर (अमीन / ऑक्शनर): किसी भी स्ट्रीम में स्नातक।
• जूनियर असिस्टेंट (सामान्य चयन): किसी भी स्ट्रीम में स्नातक और हिंदी टाइपिंग 25 डब्ल्यूपीएम और कंप्यूटर का ज्ञान।
• जूनियर असिस्टेंट (विशेष चयन): हिंदी टाइपिंग 25 डब्ल्यूपीएम और कंप्यूटर के ज्ञान के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक।
• मार्किट सुपरवाइजर ग्रेड II: उम्मीदवार 50% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए और 50% अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट पास। (एससी / एसटी / ओबीसी श्रेणी के लिए 45% अंक)।
आयु सीमा : 21 – 41 साल
यहां करें अप्लाई: आप http://upsssc.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Advertisement -