-
Advertisement
हिमाचलः लाखों के चोरी के सामान के साथ मंडी पुलिस ने पकड़े तीन युवक
मंडी। बल्ह थाना की टीम ने चोरी के 3 मामलों में संलिप्त चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह चोर गिरोह अपने इलाके में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे था। पकड़े गए शातिरों ने दिसंबर व जनवरी माह में चोरी की इन घटनाओं अंजाम दिया है। पुलिस ने एक माह की भीतर तीन युवकों को ना केवल हिरासत में लिया है बल्कि इनसे लैपटॉप, मोबाइल सहित लाखों रूपयों चोरी का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए यह सभी युवक 23 से 25 वर्ष के है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- ऊना पुलिस ने आधी रात को चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से लैपटॉप व मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थीं वहीं जनवरी माह में रठोहा से 8 हजार के भोजन बनाने के बडे बर्तन व पाली से एक कैमरा व 5 मोबाइल फोन चोरी होने मामला सामने आया था। तीनों मामलों में बल्ह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में संलिप्त तीन युवकों को उनके घर से चोरी किए हुए सामान के साथ धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान योगराज (25) पुत्र हेमराज निवासी रठोहा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, हैप्पी (23) चौधरी पुत्र वीर सिंह निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह और अमित उर्फ समीर (23) पुत्र मल्कियत सिंह निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुष्टि करते हुए प्रोविजन एएसपी विवेक चाहल ने बताया कि बल्ह पुलिस थाना टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने चारों से एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 8 मोबाइल फोन और बड़े भोजन बनाने के बर्तन बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत 3 लाख 10 हजार है। उन्होंने कहा कि चारों से बरामद कुछ फोन शिकायत में नहीं थे और इन चारों से फोनों के वास्तविक मालिकों की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page