- Advertisement -
मंडी। मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे( Manali-Chandigarh NH) पर बिंद्रावणी के समीप मंडी पुलिस ( Mandi police)ने एक छात्र से 100 ग्राम चरस( Charas) के साथ गिरफ्तार किया है। छात्र दिल्ली ( Delhi)का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है। पुलिस थाना सदर का दल शाम को ब्रिंदावणी में नाके पर था। इस बीच मनाली की ओर से आ रही एक बस को जांच के लिए रोका गया।
इस दौरान बस में सवार एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। जिस पर पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 100 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और छात्र बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि चरस खेप कहां से लाई गई थी और कहां ले जा रही थी। एसएचओ सदर थाना विनोद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में छानबीन जारी है।
- Advertisement -