- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपाय, ऑनलाइन शिकायत निष्पादन, असामाजिक तत्वों का ऑनलाइन रिकॉर्ड, एफआईआर और अन्य मानकों को आधार बनाकर प्रदेश के सभी थानों की रैंकिंग जारी की है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम सीसीटीएनएस के तहत कार्य कुशलता को लेकर जारी त्रैमासिक रैंकिंग में मंडी पुलिस ने अन्य सभी जिला पुलिस को पछाड़ते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर को प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। थाना के सीसीटीएनएस में बतौर नोडल अधिकारी तैनात महिला कांस्टेबल सपना शर्मा ने अपनी टीम सहित इस उपलब्धि को हासिल किया है। इस रैंकिंग में पुलिस थाना सुंदरनगर ने 30 में से 29ण्45 अंक हासिल किए हैं। सीसीटीएनएस टीम में नोडल अधिकारी कांस्टेबल सपना शर्मा के साथ कांस्टेबल राजेश ठाकुर और कांस्टेबल किरण भी तैनात हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और एसएचओ भारत भूषण ने पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है। इस उपलब्धि पर पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस टीम को एसपी मंडी कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। वहीं डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर सहित मंडी जिला पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
- Advertisement -