-
Advertisement
Mandi News: मंडी में पकड़ाई चिट्टे की बड़ी खेप, 288 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। मंडी पुलिस (Mandi Police) ने शनिवार देर रात खलियार इलाके में नाका लगाकर दो लोगों से 288 ग्राम चिट्टे (Chitta) की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद चिट्टे की कीमत बाजार में 28 से 30 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय चिरंजी लाल, पुत्र प्रेम सिंह, गांव गैल डाकघर उरला और 49 वर्षीय राजमल, पुत्र बुद्धि राम गांव सरवाला डाकघर गवाली तहसील पद्धर जिला मंडी के रूप में हुई है। मंडी पुलिस ने इससे पहले 268 ग्राम चिट्टे के साथ पांच लोगों को पकड़ा था।
हर बार बच निकलते थे आरोपी
बताया जाता है कि चिरंजी लाल और राजमल दोनों लंबे समय से चिट्टे की सप्लाई (Chitta Suppliar) कर रहे थे, लेकिन पुलिस को चकमा देकर हमेशा फरार हो जाते थे। शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों चिट्टे के साथ मंडी-पद्धर-जोगेंद्रनगर मार्ग की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाका (Barricading) लगाया।
यह भी पढ़े:नूरपुर पुलिस ने नाका डालकर पकड़ी 1 किलो 104 ग्राम चरस, 1 गिरफ्तार
गाड़ी में छिपा रखा था चिट्टा
रात करीब 10 बजे सफेद रंग की गाड़ी एचपी 76-2450 को जब जांच के लिए रोका गया तो तलाशी के दौरान 288 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। चिरंजी लाल चिट्टे का मुख्य सप्लायर (Main Supplier) था और अन्य एजेंसियां भी इसके पीछे पड़ी थीं।