- Advertisement -
मंडी। कोरोना (Corona) पॉजिटिव पिता का शव वापस नहीं ला सकती सरकार तो अस्थियां ही ला दो घर। यह गुहार फौजी बेटे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से लगाई है। ज्ञापन एडीएम श्रवण मांटा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा है। मंगलवार को इस संबंध में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में परिजनों तथा नेरचौक प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम (SDM) श्रवण मांटा से मिला। फौजी बेटे नीरज कुमार जोकि 17 जैक राइफल में बतौर राइफलमैन कार्यरत हैं ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि यदि कोरोना पॉजिटिव उनके पिता का शव सऊदी अरब (Saudi Arabia) से वापस नहीं लाया जा सकता है तो उनके पिता का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ सऊदी अरब के जुबेल में ही करवा दिया जाए तथा सम्मान पूर्वक उनकी अस्थियां घर वापस लाई जाएं।
बता दें कि बल्ह विधानसभा के बैरी कोठी गांव के 55 वर्षीय दीनानाथ का देहांत सऊदी अरब के जुबेल में कोरोना से हो गया था। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने प्रशासन से शव (Dead Body) को वापस लाने की कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक सरकार और प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई भी पत्राचार परिजनों के साथ नहीं किया गया, जिसको लेकर परिवार वालों में खासा रोष है। सरकार व प्रशासन के असंवेदनशील रवैये से रुष्ट होकर व्यक्ति के फौजी बेटे नीरज जोकि अपना 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को प्रशासनिक कार्यालय पहुंचा और राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से शव नहीं तो अस्थियां ही वापस भेजने की गुहार लगाई, ताकि परिवार अपनी आस्था के मुताबिक परंपराओं का निर्वहन कर सकें।
- Advertisement -