- Advertisement -
मंडी। डॉ. तपन बहल को अमेरिकन सोसायटी फॉर फार्माकोलॉजी एंड एक्सपेरिमेंटल थेराप्यूटिक्स (एएसपीईटी) की अवार्ड सिलेक्शन कमेटी का सदस्य चुना गया है। डॉ. तपन बहल वर्तमान में पंजाब (Punjab) के एक निजी कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। वह इस अवार्ड सिलेक्शन कमेटी( American Society’s Award Committee) में भारत (India) से चुने गए एकमात्र सदस्य हैं।
विश्व के कई देशों से जाने माने विशेषज्ञ इस अवार्ड सिलेकशन कमेटी में लिए गए हैं, जिनमें तपन बहल भारत से चुने गए एकमात्र व सबसे युवा हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कमेटी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चयन के बाद फोन पर इसकी सूचना देते हुए उन्होंने बताया कि वइ इस कमेटी में सबसे युवा सदस्य होंगे और उनके अपने लिए, मंडी, हिमाचल व देश के लिए भी खुशी की बात है।
वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुए इस चयन श्रेय अपनी कुलदेवी मां सोना सिहांसन, माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों व शिक्षकों के आशीर्वाद को देते हैं। गौरतलब है कि 32 वर्षीय डॉ. तपन बहल पंडोह के देवेंद्र कुमार बहल व जया बहल के बेटे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी डॉ. तपन बहल को इससे पहले न्यूट्रेशन एंड नेशनल हेल्थ साइंस एसोसिएशन द्वारा सर्वोच्च सेवा सम्मान मिल चुका है। वह एक्सीलेंस अवार्ड से सुशोभित हो चुके हैं व यंग फेकल्टी अवार्ड 2019 भी प्राप्त कर चुके हैं व इंटरनेशनल ट्रैव्लर ग्रांट भी हासिल कर चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page…
- Advertisement -