-
Advertisement
Kullu में 42 किलो चरस के साथ मंडी का तस्कर धरा, Una में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
कुल्लू/ऊना। कोरोना संकट के बीच हिमाचल में नशे के मामलों में कोई कमी नहीं आई है वहीं पुलिस भी इन तस्करों को पकड़ने में जुटी हुई है। ताजा मामले कुल्लू और ऊना जिला से सामने आए हैं। जिला कुल्लू (Kullu) में बंजार थाना के तहत पुलिस ने 42 किलो चरस (Charas) की खेप बरामद की है। ये पिछले 17 साल में बरामद चरस की सबसे बड़ी खेप है। चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह बंजार थाना की टीम ने हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप (एचपी 41-0675) के चालक आरोपी लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रिवालसर जिला मंडी से 42.05 किलो चरस बरामद की है।
यह भी पढ़ें: सोलन व Chamba में कोरोना के 4 मामले, हिमाचल में 458 पहुंचा आंकड़ा
जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद
इसी के साथ कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है और सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार (Arrest) भी किया है। इससे पूर्व बंजार पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से आठ किलो चरस बरामद की थी। इसमें बंजार पुलिस थाना की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बंजार पुलिस ने 42.5 किलो चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 संकट के बीच Dalai Lama की पहली संगीत एल्बम आने को तैयार, इस दिन होगी रिलीज
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, ऊना जिला (Una) के उपमंडल अंब के कलरूही-मथेहड़ रोड पर पुलिस ने एक कार सवार युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उपमंडल अंब मुख्यालय निवासी विशाल ठाकुर पुत्र मोहन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कलरुही-मथेहड़ रोड स्थित निर्माणाधीन पुल के पास ईऑन कार (एचपी 19 सी 4226) में सवार युवक को 6.58 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।