- Advertisement -
मंडी। बल्ह थाना की टीम ने चोरी के 3 मामलों में संलिप्त चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से लैपटॉप व मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थीं। इन मामलों में बल्ह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में संलिप्त तीन युवकों को उनके घर से चोरी किए हुए सामान के साथ धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान योगराज पुत्र हेमराज निवासी रठोहा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, हैप्पी (23) चौधरी पुत्र वीर सिंह निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह और अमित उर्फ समीर (23) पुत्र मल्कियत सिंह निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है।
- Advertisement -