-
Advertisement
पीएम मातृ वंदना योजना में मंडी राज्य में अव्वल, टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PM Matru Vandana Scheme) में मंडी (Mandi) जिले ने टारगेट (Crossed The Target) से 114 प्रतिशत ज्यादा महिलाओं का रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले को चालू वित्त वर्ष में 6400 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का टारगेट मिला था। इसकी तुलना में 7300 महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है। महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) मंडी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने बताया कि योजना के तहत महिला को गर्भधारण से प्रसूति तक केंद्र सरकार की तरफ से 6 हजार की राशि दी जाती है। यह राशि महिला को अपने पंसदीदा पौष्टिक आहारों के सेवन के लिए दी जाती है।
ऐसे पार किया टारगेट
अजय बदरेल ने बताया कि तीन महीने पहले सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिशन शक्ति की टीम को बाकायदा ट्रेनिंग (Training) दी गई थी। इसके अलावा समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Groups) बनाए गए हैं। रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की परेशानी होने पर महिलाएं व्हाट्सऐप ग्रुप में जानकारी साझा करती हैं, जिनका तुरंत निराकरण किया जाता है। इन्हीं उपायों से जिले ने टारगेट से ज्यादा काम करके दिखाया है।