-
Advertisement
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन, बॉलीवुड कलाकारों ने जताया शोक
मुंबई। एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मंदिरा के पति व डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। 49 साल के राज कौशल (Raj Kaushal) के अचानक निधन से मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट गईं हैं। सोशल मीडिया पर राज के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आई हैं। मंदिरा के लिए ये पल बेहद भावुक कर देने वाला था। पति की अंतिम यात्रा के दौरान मंदिरा अपने दोस्तों के कंधे पर सिर रखकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन ने चौपट किया करियर, मॉडल ने 14वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल ने इस रविवार को ही दोस्तों के साथ पार्टी की थी। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं। राज को बुधवार अल सुबह करीब चार बजे दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे राज की अंतिम यात्रा उनके घर से निकली।
राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर (Career) की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ का निर्देशन किया। राज के निधन पर बॉलीवुड कलाकारों ने शोक जताया। राज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। बॉलीवुड सितारे और मंदिरा के फैंस सोशल मीडिया पर उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।