-
Advertisement
भूस्खलन के खतरे की जद में मंडी का नेरन स्कूल, एक कमरे में लग रही कक्षाएं
मूसलाधार वर्षा के चलते मंडी जिला के उपमंडल कोटली का मिडल स्कूल नेरन भूस्खलन के खतरे की जद में आ गया है। भवन और उसके आसपास की सारी जमीन दरक चुकी है तथा एक से डेढ़ फुट चौड़ी दरारें आ गई हैं। भवन के पीछे बड़ी-बड़ी दरारें जमीन पर भी आ चुकी है।
यह दरारें शनिवार को देखी गई थी जिसके बाद से इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी तो वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत और पटवारी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेकर बच्चों को सुरक्षित रखने का निर्णय ले लिया था। अभी बच्चों को स्कूल के रसोईघर के साथ वाले भवन में पढ़ाया जा रहा है जोकि अभी तक सुरक्षित है जबकि बाकी दोमंजिला भवन को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। स्कूल में तैनात अध्यापिकाओं ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है और बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है। मौजूदा समय में स्कूल में 36 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
जब रिपोर्ट आएगी तब लेगा शिक्षा विभाग निर्णय
ग्राम पंचायत तरनोह की प्रधान अनामिका ठाकुर ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित जगह बैठने के इंतजाम किया। उप प्रधान दीप कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य घरों और जल शक्ति विभाग के टैंक पर भी खतरा मंडराया है और इस खतरे को टालने या रोकने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अमर नाथ राणा ने बताया कि उन्होंने विभाग की एक टीम को मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दे दिए हैं। अभी बच्चों को सुरक्षित रखा गया है। भविष्य में यहां पर क्या कुछ किया जा सकता है इसपर मौके पर जाने वाली टीम की तरफ से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:कुकलाह गांव में 12 घर व स्कूल जमींदोज, तन पर पहने कपड़ों के सिवाय और कुछ नहीं बचा