- Advertisement -
ऊना। प्रदेश सरकार को घेरने में कोई कोर कसर न रह जाए, इसके लिए बीजेपी ने फूल प्रूफ तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को ऊना में बाकायदा बीजेपी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से अलग-अलग बैठकें की। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस सरकार को कैसे घेरना है, कौन सी रणनीति के तहत हमला करना है और प्रदेश सरकार की नाकामियों के कैसे आम लोगों तक पहुंचाना है, इसके बारे में जानकारी दी। बैठक में बीजेपी प्रभारी ने प्रदेश सरकार को घेरने के लिए पार्टी आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की, वहीं विधानसभा चुनावों के लिए विशेष टिप्स भी दिए।
गौर रहे कि प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने ऊना में जिला बीजेपी की बैठक ली। इसके बाद मंगल पांडे ने सभी मोर्चो प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से भी बैठकें की। बैठकों का यह सिलसिला सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ। इस बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष इंदु गोस्वामी और विधायक वीरेंद्र कंवर सहित जिला के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में बीजेपी प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों और आंदोलनों की जानकारी दी। बीजेपी प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, जिसे लेकर बीजेपी जनता के बीच जाकर माहौल तैयार करेगी।
- Advertisement -