- Advertisement -
Mangal Pandey: धर्मशाला। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे आज से जिला कांगड़ा के दौरे पर है। मंगल पांडे प्रभारी बनने के बाद पहली बार जिला कांगड़ा के दौरे पर आए हैं। इससे दौरान वह जिला में बीजेपी के संगठनात्मक जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के साथ चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। पांडे का यह दौरा आज नूरपुर जिला से शुरू होगा जहां वह पार्टी पदाधिकारियों से मिल कर आगामी कार्ययोजना के बारे में चर्चा करेंगे।
1 जून को वह धर्मशाला में होंगे, यहां भी पार्टी के कार्यों की समीक्षा करने के साथ बताएंगे कि किस तरह से कांग्रेस को घेरना है। 2 जून को पांडे पालमपुर में होंगे वहां भी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि मंगल पांडे प्रभारी बनने के बाद पहली बार जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं और इससे दौरान वह सभी संगठनात्मक जिलों का दौरा करने के साथ फीडबैक लेंगे।
- Advertisement -