- Advertisement -
चौहारघाटी का मंघर पुणू मेले का आगाज हो गया।
मान्यता के अनुसार यह मेला हर तीसरे साल में मनाया जाता है। इस मेले के उपरांत बड़ा देव हुरंग नारायण अमरगढ़ हारी फेरा भी पूरा करते है।
मेले में शिरकत करने रोपा पंचायत के चुकारू नामक स्थान पर राजा श्री हुरंग नारायण ने मंघर पुनु की पुण्यतिथि में शिरकत की। इस दौरान उनका देव श्री द्रुण गहरी और देव श्री त्रेलू से भी मिलन हुआ। मंघर पुणु हुरंग काहिका के बाद चौहरघाटी का दूसरा बड़ा मेला माना जाता है। इस दौरान देवलुओं ने भी देवताओं संग नाटी डाली
- Advertisement -