Manikaran के पास 5 किलो 172 ग्राम Charas सहित एक धरा
Update: Saturday, April 21, 2018 @ 11:19 AM
कुल्लू। नशे के खिलाफ चलाए अभियान में Police को लगातार सफलता मिल रही है। इसी अभियान के चलते Police ने Manikaran घाटी के कसोल Manikaran में एक व्यक्ति के कब्जे से 5 किलो 172 ग्राम Charas बरामद की है। Police से मिली जानकारी के अनुसार Police Team ने नाकाबंदी के दौरान छियाल पुल के समीप पैदल चल रहे एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 5 किलो 172 ग्राम Charas बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान शेर सिंह बंजार निवासी के रूप में हुई है। Police ने व्यक्ति को Arrest कर छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आज सुबह Manikaran घाटी के छलाल पुल के समीप Police Team ने नाकाबंदी के दौरान बंजार निवासी शेर सिंह के कब्जे से 5 किलो 172 ग्राम Charas बरामद की है। शेर सिंह को इससे पहले भी 2015 में Charas के केस में Arrest किया था, उसके बाद यह जमानत पर बाहर आया था। उन्होंने कहा कि Police की इस व्यक्ति पर नजर थी और Charas के कारोबार में संलिप्त होने के चलते इसके पास Charas की खेप पकड़ी है। उन्होंने कहा कि Charas तस्कर को कल Court में पेश कया जाएगा और Police रिमांड में तस्कर से गहन पूछताछ होगी।