Nepali से पकड़ी तीन किलो 510 ग्राम Charas, Arrest
Update: Tuesday, April 24, 2018 @ 11:33 AM
कुल्लू। Manikaran police ने आज एक Nepali मूल के व्यक्ति से साढ़े तीन किलो Charas पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को Arrest कर लिया। आरोपी की पहचान ओम बहादुर पुत्र कालाकुंबर निवासी Nepal के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार Manikaran चौकी की टीम हेड कांस्टेबल बृजभूषण की अध्यक्षता में चौज पगडंडी में नाके पर थी। उनकी इस टीम में भीमसेन, आरक्षी नवीन कुमार व रविंद्र शामिल थे। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब शक के आधार पर नेपाली मूल के व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 3 किलो 510 ग्राम Charas बरामद हुई। Police ने व्यक्ति को Arrest कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।