मणिकर्ण गुरूद्वारा कुंड में डूबकर हरियाणा के मासूम की मौत
Update: Friday, August 31, 2018 @ 11:03 AM
कुल्लू। मणिकर्ण गुरुद्वारा कुंड में डूब कर एक मासूम की मौत हो गई है। यह घटना उस समय हुई जब हरियाणा के जिला कैथल रजौन निवासी गोपाल 6 वर्ष अपनी मां के साथ मणिकर्ण घूमने आया था और इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के कुंड में नहाते हुए डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हालांकि गुरुद्वारा में तैनात कर्मचारियों और अन्य पर्यटकों ने बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मणिकर्ण पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर हादसे की छानबीन शुरु कर दी है। सहायक पुलिस अधीक्षक कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी पुलिस जांच कर रही है।