- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा के भट्टियात तहसील मुख्यालय चुवाड़ी में स्थित निजी पेट्रोल पंप (Petrol Pump) में आजकल रात के समय पेट्रोल न मिलने से मणिमहेश यात्रियों सहित अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर मणिमहेश यात्रा ( Manimahesh Yatra) के दौरान कई श्रद्धालुओं को कभी तेल न मिलने और कभी शाम ढले पेट्रोल पंप बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, इस बारे प्रबंधन ने बताया कि विगत दिनों रात डेढ़ बजे 3500 रुपए का पेट्रोल (Petrol) भरवा कर बिना पैसे दिए पंजाब के वाहन के फुर्र हो जाने के बाद ऐसा किया जा रहा है। लिहाजा करे कोई और भरे कोई। बताते चलें कि उत्तर भारत की प्रख्यात मणिमहेश यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु चुवाड़ी तथा जोत के रास्ते मणिमहेश की पवित्र यात्रा को पूरी करते हैं। वहीं चुवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप के रात को बंद होने से जाहिर है कि कईयों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि चुवाड़ी से लगभग 25 किलोमीटर पहले सदवां तथा आगे लगभग 55 किलोमीटर दूर चंबा में ही पेट्रोल पंप है। लिहाजा मणिमहेश यात्रियों को चुवाड़ी में पेट्रोल भरवाने में दिक्कत आ रही है। शनिवार रात डेढ़ बजे पेट्रोल भरवाने आये हमीरपुर (Hamirpur) के श्रद्धालुओं को काफी देर के बाद पेट्रोल मिला। वहीं, एसडीएम भट्टियात बच्चन सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। उन्होंने बताया कि इस बारे संचालक से बात की जाएगी। कोई भी लिखित शिकायत आने के बाद उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
- Advertisement -