- Advertisement -
भरमौर। जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से आए श्रद्धालुओं ने हेलीपैड (Helipad) पर डेरा जमा दिया है, इसके चलते अगले दो दिनों तक मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के लिए हवाई उडानों (Air flights) पर संकट के बादल छा गए हैं। हर वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान भद्रवाह से आने वाले श्रद्धालु भरमौर हेलीपैड पर ही छड़ी के साथ दो दिन रूकते हैं। इस मर्तबा प्रशासन ने इनके ठहरने की व्यवस्था कॉलेज परिसर (College Campus) में की हुई है। बावजूद इसके ये लोग हेलीपैड पर आकर डट गए हैं। अगर इन्होंने हेलीपैड से अपना डेरा नहीं उठाया तो हवाई सेवा नहीं मिल पाएगी। उधर, मणिमहेश यात्रा के दौरान रविवार सुबह हड़सर के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से चार श्रद्धालु घायल (Injured) हो गए। घायलों में मनीष कुमार निवासी नंगल, पालमपुर निवासी रानो देवी, कौशल्या देवी व विक्की निवासी भद्रवाह शामिल हैं।
- Advertisement -