-
Advertisement

मनीष सिसोदिया से नौ घंटे तक चली पूछताछ, सीबीआई के सवालों का किया सामना
दिल्ली में शराब नीति (Liquor Policy in Delhi) को लेकर केजरीवाल सरकार मुश्किलों में घिरी हुई है। सोमवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पूछताछ के लिए तलब किया। सीबीआई ने उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की। वहीं सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद थे। वहीं दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर (for violating section 144) आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया।
यह भी पढ़ें:सारा मामला फर्जी, मुझे जेल में डालने की हो रही तैयारी: मनीष सिसोदिया
ये सभी सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई (CBI) ने कई पहलुओं पर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की है। अब जांच सिसोदिया के जवाबों का एनालिसिस करेगी, उसके बाद आगे निर्णय लेगी। फिलहाल सिसोदिया को कोई नया समन जारी नहीं किया गया है, लेकिन यदि जरूरी हुआ तो फिर से बुला जा सकता है।कहा जा रहा है कि सिसोदिया से अभी भी कई सवाल पूछे जाने बाकी हैं।?