Home » देश-दुनिया » पर्रिकर की सेहत और बिगड़ी, एम्स के बजाय अब गोवा में ही होगा इलाज
पर्रिकर की सेहत और बिगड़ी, एम्स के बजाय अब गोवा में ही होगा इलाज
Update: Monday, October 15, 2018 @ 11:03 AM
नई दिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम
मनोहर पर्रिकर को गंभीर हालत में रविवार को गोवा ले जाया जा रहा है।
पर्रिकर का काफी वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। माना जा रहा है कि पर्रिकर की तबीयत को देखते हुए उनका गोवा में ही इलाज जारी रखा जाएगा।
रविवार सुबह उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अब उन्हें नाजुक हालत में गोवा ले जाया जा रहा है। मनोहर पर्रिकर करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। अमेरिका में इलाज के बाद उन्हें बीते 15 सितंबर को यहां लाया गया था।
गोवा सरकार पर संकट गहराया
पर्रिकर की गैर-मौजूदगी में गोवा सरकार पहले ही संकट में थी। शुक्रवार को ही पर्रिकर ने एम्स में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। बताया जाता है कि बैठक में उन्होंने मंत्रालयों के बंटवारे और सरकार के कामकाज की समीक्षा की थी। इस बीच, विपक्षी दल कांग्रेस ने एक बार फिर गोवा सरकार के शक्ति परीक्षण की मांग तेज कर दी है। पार्टी ने विधानसभा का सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने की मांग की है।