- Advertisement -
मुंबई : लेखक व निर्देशक मनोज शर्मा (Manoj Sharma) की निर्देशक मनोज शर्मा ने अपनी तीन कॉमेडी फिल्मों (Comedy) की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बुधवार को अपनी कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘खली बली’ की शूटिंग मुंबई (Mumbai) के ओसियन विला में की सभी कलाकारों की मौजूदगी में की। फ़िल्म में मधु आठ साल बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज मेरा इंट्रोडक्शन सीन शूट हुआ है। फ़िल्म में मधु के अलावा रजनीश दुग्गल और कायनात अरोरा लीड रोल पर हैं।
‘खली बली’ के अलावा निर्देशक मनोज शर्मा फ़िल्म ‘फ्लैट नंबर 420’ और ‘भूतियापा’ भी बना रहे हैं। ऐसा मौका हर निर्देशक (Director) को नहीं मिलता है जब उसकी तीन फ़िल्में एक साथ शुरू हों। मनोज शर्मा ने अपना करियर निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) के आठवे असिस्टेंट से शुरू किया। बाद में वह एडिटर बने, फिर वीनस रिकार्ड्स के लिए 70 से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो (Music Video) डायरेक्ट किए।
- Advertisement -