- Advertisement -
नई दिल्ली। असम (Assam) के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) (NCR) समन्वयक प्रतीक हजेला ने बताया कि अंतिम सूची में 3.11 करोड़ लोगों के नाम हैं जबकि 19,06,657 लोगों के नाम इससे बाहर हैं। इन 19.06 लाख में वे भी शामिल हैं जिन्होंने दावे पेश नहीं किए थे। वहीं इस सब के बीच दिल्ली में एनसीआर की मांग कर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) दिल्ली में भी ऐसी लिस्ट बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि दिल्ली में हालात खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि उन्हें अपनी इस मांग का करारा जवाब भी मिल गया है।
दरअसल मनोज तिवारी के इस बयान पर कांग्रेस की महिला विंग (Congresswomen’s wing) ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है कि मनोज तिवारी जी! जन्म हुआ कैमूर में, पढ़े वाराणसी में, काम किया यूपी और मुंबई में, चुनाव लड़े गोरखपुर, दिल्ली से भी लड़े और बात कर रहे हैं दिल्ली से अप्रवासियों को बाहर करने की। गौरतलब है कि इससे पहले भी बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार यह बात कह चुके हैं कि वह पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि असम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता हेमंत बिश्व शर्मा ने कहा है कि उनको नहीं लगता है कि एनआरसी अवैध निवासियों को बाहर निकालने में बहुत मददगार साबित होगी।
- Advertisement -