- Advertisement -
नई दिल्ली। एशियाई चैंपियन मनप्रीत कौर से उसका जीता हुआ स्वर्ण पदक वापस लिया जा सकता है। मनप्रीत कौर प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद डोप टेस्ट में नाकाम रही है। भुवनेश्वर में हाल ही में संपन्न एशियाई चैंपियनशिप में पीला तमगा जीतने वाली मनप्रीत प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के सेवन की दोषी पाई गई हैं। यह टेस्ट एक से चार जून तक पटियाला में हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक अधिकारियों ने किया था।
मनप्रीत को अस्थाई तौर पर निलंबित नहीं किया गया है क्योंकि डाइमेथिलबुटिलेमाइन वाडा की संहिता के तहत विशिष्ट पदार्थ है लेकिन यदि उसका बी नमूना भी पॉजीटिव आता है तो भारत को भुवनेश्वर में उसका जीता स्वर्ण पदक गंवाना पड़ेगा।
- Advertisement -