- Advertisement -
हमीरपुर। भोरंज के सुलगवान रेनशल्टर में कड़ोहता के व्यक्ति की लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के सुलगवान वर्षाशालिका में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव देशराज (45) निवासी कड़ोहता का है। हालांकि मौत कैसे हुई है, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं जांच कर रही पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। बहरहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
- Advertisement -